आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नई दिल्ली| भूपेंद्र गुप्ता ने आज शेड्यूल-‘ए’ नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसई) एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में निदेशक के पद पर कार्यरत थे और एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। भूपेंद्र गुप्ता का विद्युत क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव रहा है, जिसमें उन्होंने बड़ी जलविद्युत, ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन परियोजनाओं के योजना, डिजाइन, निष्पादन, अनुबंध प्रबंधन एवं संचालन में विशेषज्ञता हासिल की है।
उन्होंने अपने करियर के दौरान भूटान की पुनात्सांगछू जलविद्युत परियोजना प्राधिकरण में निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्य किया है और साथ ही वे आरईसी की दो अधीनस्थ कंपनियों आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड और आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रहे हैं। भूपेंद्र गुप्ता ने गुप्ता ने वर्ष 2007 में आरईसी में शामिल होने से पहले एसजेवीएन में 12 वर्षों तक सेवाएं दी, जहां उन्होंने 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन की विद्युत यांत्रिक उपकरणों की योजना, इरेक्शन और कमीशनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वर्ष 2002 से 2005 के दौरान उन्होंने 1020 मेगावाट ताला जलविद्युत परियोजना में प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया।
भूपेंद्र गुप्ता ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और वे ऑपरेशन मैनेजमेंट में एमबीए भी हैं। विद्युत क्षेत्र में उनके दूरदर्शी नेतृत्व और व्यापक अनुभव से यह उम्मीद की जा रही है कि वे एनएचपीसी को सतत एवं स्वच्छ ऊर्जा विकास के मार्ग पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।