बड़ा हादसा: सेल्फी लेते पार्वती नदी में बहे पर्यटक युवक-युवती तलाश में जुटे गोताखोर

दिल्ली का युवक और मणिपुर की युवती पार्वती नदी में बह गए। पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ दोनों की तलाश कर रही है।

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पार्वती घाटी के मणिकर्ण में चोज नामक पुल के पास एक युवक व एक युवती पार्वती नदी में बह गए हैं।

 

युवक की पहचान सौरव चौहान (22) निवासी दिल्ली और युवती की पहचान नैनम हैंगसिंग (25) निवासी मणिपुर के तौर पर हुई है। सौरव और नैनम पार्वती नदी के किनारे पर सेल्फी ले रहे थे तभी संतुलन बिगड़ने से दोनों नदी में जा गिरे। दोनों गुरुग्राम में वेब हेल्प प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं।

 

पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ दोनों की तलाश पार्वती नदी में कर रही है। घटना शाम चार बजे के आसपास हुई है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों को भी तलाश के लिए बुलाया गया है।