आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
जयपुर — श्री कल्पतरू संस्थान के वार्षिक आयोजन वृक्ष मित्र सम्मान समारोह के तहत संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख, वैश्विक नेता और महान पर्यावरणविद एरिक सोलहेम ने संस्थान के चुनिंदा स्वयंसेवकों और सहयोगीयों को “वृक्ष मित्र सम्मान 2022″ के तहत प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया! सम्मानित होने वालों में जय प्रकाश रामावत, सिद्धि जोहरी, अनायना सिंघवी, पूर्व वन मंत्री राजकुमार रिणवा, वरिष्ठ अधिकारी पंकज ओझा, आईपीएस अधिकारी मनीष त्रिपाठी, क्षेत्रीय वन अधिकारी करण सिंह राजावत, सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका जांगिड़ सहित देश के 22 राज्यों से लगभग 48 लोग शामिल हुए! इस मौके पर तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य संतोष कुमार की ओर से आए प्रतिनिधिमंडल ने श्री कल्पतरू संस्थान के साथ राजस्थान में एक लाख वृक्ष पौधे लगाने की घोषणा की! वही महाराष्ट्र के पूर्व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का संदेश वीडियो भी दिखाया गया!
एरिक ने अपने उद्भोदन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा की स्थानीय सरकार ने सहयोग किया तो ‘जयपुर एनवायरनमेंट फेस्टिवल” करेंगे ! जिसमें 196 देशों के प्रतिनिधि जुटकर घोषणा पत्र जारी करेंगे !
एरिक ने “डायलॉग विद एरिक” कार्यक्रम के माध्यम से जमीनी स्तर पर काम कर रहे पर्यावरण प्रेमियों के नवाचारों को जाना और उनके सवालों का जवाब भी दिया!
प्रथम बार राजस्थान आए एरिक ने ट्रीमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा के टोंक स्थित लांबा गाँव पहुंचकर “बैक टू रूट्स” कार्यक्रम में शिरकत की! लांबा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर पुष्प वर्षा करते हुए एरिक का स्वागत किया ! गांव से 3 किलोमीटर दूर आकर ग्रामीणों ने एरिक को बैलगाड़ी पर बिठाकर आधी दूरी तय कराई ! उसके बाद ऊंट गाड़ी पर परंपरागत तरीके से बिठाकर नाचते गाते गांव लेकर पहुंचे, वहां यह जुलूस सभा में बदल गया!