बड़ी लापरवाही: बेटे की जगह पिता को बताया संक्रमित, सुबह स्थिति साफ होने पर किया शिफ्ट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
बिलासपुर। प्रदेश में जब एक-एक संक्रमित मरीज के मामले में सावधानी बरतने की उमीमद की जा रही है तो वहीं बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। ये लापरवाही दो सरकारी विभागों में आपसी तालमेल सही न होने के कारण सामने आई है। मामले में बेटे की जगह पिता को कोरोना संक्रमित बता दिया गया। बिलासपुर जिला के नयना देवी स्वास्थ्य खंड के तहत पीएचसी में तैनात एक फार्मासिस्ट संक्रमित पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन को फार्मासिस्ट के पिता के कोरोना पाजिटिव होने की सूचना दे डाली, जिसे सही मानकर प्रशआशन ने भी आगे जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें: नवयुवक मंडल थरोला-कोटखाई ने किया थरोला क्षेत्र में पौधारोपण, रोपे एक हजार पौधे
बाद में स्वास्थ्य विभाग ने तो आधी रात को अपनी गलती सुधार ली जबकि प्रशसान को इस बात की जानकारी सोमवार सुबह लगी। । उधर, प्रशासानिक अधिकारी के मुताबिक उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फार्मासिस्ट के पिता के संक्रमित होने की जानकारी दी थी, जबकि फार्मासिस्ट खुद ही कोरोना पाजिटिव है। सुबह स्थिति साफ होने पर प्रशासन न फार्मासिस्ट को कोविड केयर सेंटर चांदपुर शिफ्ट कर दिया है।
 

Ads