आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के कोटखाई के अंतर्गत आने वाली पुड़ग पंचायत के मगाली गांव (खोडु की धार) में परमार्थ संगठन ने जागृत युवक मंडल पुड़ग के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस कड़ी में युवक मंडल पुड़ग और परमार्थ संगठन ने मगाली गांव(खोडु की धार) मंे करीब दो सौ पौधे लगाएं।
यह भी पढ़ेंः- नवयुवक मंडल थरोला-कोटखाई ने किया थरोला क्षेत्र में पौधारोपण, रोपे एक हजार पौधे
इस मौके पर परमार्थ संगठन ने समस्त युवाओं का धन्यवाद किया। और कहा कि परमार्थ संगठन सदैव ही सेवाभाव और सत्यनिष्ठा से समाजसेवा करता रहेगा और अपने कर्तव्यों का भी पालन करेगा।










