आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रोकथान में लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई सभी बंदिशें हटा दी गई हैं. इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत मास्क पहनने और हाथ को साफ रखने के आदेश अभी जारी रहेंगे.
सरकार के अनुसार मास्क नहीं पहनने वालों का चालान कटा जाएगा. प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए सरकार ने यह सभी प्रतिबंधों को वापस लेने का फैसला लिया है. इस संबंध में प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि जिला उपायुक्त अपने-अपने जिले में कोरोना की स्थिति पर निगरानी रखेंगे.
बता दें कि हिमाचल में शुक्रवार, 1 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 50 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 102 हो गई है. आज कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 84 हजार 544 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 80 हजार 309 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पॉजिटिविटी दर में सुधार के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.