विद्यार्थी परिषद् की बड़ी पहल: छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पंजीकरण शुरू

0
31

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश ने 12 अक्टूबर 2025 को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) तीन सीरीज (A, B, C) में होंगे। प्रश्नों में हिमाचल, भारत, विश्व का सामान्य ज्ञान, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भाषा, सामान्य विज्ञान, धर्म-संस्कृति, खेलकूद, समसामयिक विषय और तर्कशक्ति से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क 30 रुपये प्रति विद्यार्थी निर्धारित किया गया है, पंजीकरण 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक जारी रहेगा, परीक्षा केंद्र पंजीकरण संख्या के आधार पर स्कूलों में निर्धारित किए जाएंगे।

इस प्रतियोगिता के आयोजन से पहले प्रदेश स्तर पर 17 सितंबर को प्रेस वार्ता और जिला स्तर पर 18 सितंबर को प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। जिला बैठकें 21 सितंबर को होंगी, परीक्षा के बाद मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जाएगा और परिणाम 10 नवंबर को प्रदेश स्तर पर घोषित किए जाएंगे। पुरस्कारों में प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपये, द्वितीय 21,000 रुपये, तृतीय 15,000 रुपये और तीन प्रोत्साहन पुरस्कार 11,000 रुपये के नकद होंगे। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये, द्वितीय 7,000 रुपये, तृतीय 5,000 रुपये तथा तीन प्रोत्साहन पुरस्कार 1,100 रुपये के नकद दिए जाएंगे, कुल पुरस्कार राशि 5,80,700 रुपये है। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, प्रदेश स्तर का सम्मान समारोह 12 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। यह प्रतियोगिता विद्यार्थी परिषद् के छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के नारे के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्र के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।