आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के एक दिन बाद अब विजिलेंस टीम भाजपा नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी कर रही है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में छापेमारी के लिए टीम पहुंची हुई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के खलीनी में भी विजिलेंस टीम ने रेड डाली है । इसके बाद टीम चायल, कोटी और फागू की तरफ निकलेगी, जहां तलाश के साथ-साथ प्रॉपर्टी भी खंगालेगी। दरअसल, पंजाब के बठिंडा जिले में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमतिताओं के मामले में एक अदालत ने मंगलवार को ही मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी किया था।
यह भी पढ़े:- जानिए आज का राशिफल
बता दें कि अदालत का आदेश पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद आया है. विजीलेंश को शक है कि मनप्री बाद देश छोड़कर विदेश जा सकते हैं. वहीं मनप्रीत बादल की तरफ से अग्रिम जमानत के लिए दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी।
बता दें कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा साल 2021 में की गई शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने जांच शुरू की थी। मॉडल टाउन में प्लाट खरीदने के मामले में पिछले कई महीनों से विजिलेंस टीम कार्रवाई कर रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से विजिलेंस टीम मनप्रीत बादल की तलाश में जुटी हुई है।इसी कड़ी में बीते मंगलवार को भी विजिलेंस के अधिकारी उनके आवास सहित कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी। लेकिन वहां कोई नहीं मिला।बीते सोमवार को मनप्रीत बादल के खिलाफ सर्कुलर नोटिस जारी किया गया था।