उचित मूल्य की दुकानों में सप्लाई किए जाने वाले आटे को लेकर खड़े हुए बड़े सवाल : भाजपा

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नाहन/सोलन। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर शुरू हो गया है, जहां आम जनता को राशन डिपुओं से न तो दालें मिल रही हैं और न ही गुणवत्तापूर्ण आटा। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर सहित अन्य क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों पर वितरित किए जा रहे आटे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस दौरान विनय गुप्ता ने आरोप लगाया कि अगस्त माह में डिपुओं में सप्लाई किए गए आटे की गुणवत्ता इतनी खराब है कि कई स्थानों पर थैलों में आटा काला पड़ने लगा है, जबकि इसकी एक्सपायरी डेट अभी दूर है। जिसकी वजह से उपभोक्ता खराब आटा लेने के बाद उसे लौटाने को मजबूर हो रहे हैं और बाजार से महंगा आटा खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीमें अब केवल औपचारिकता के तहत कार्रवाई कर रही हैं और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मात्र 8 सैंपल एकत्र किए गए हैं, जबकि समस्या व्यापक स्तर पर फैली हुई है।

विनय गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दो माह से डिपुओं में न तो दालें उपलब्ध हैं और न ही सरसों का तेल, जिससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है और यह केवल अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने में जुटी हुई है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार उचित मूल्य की दुकानों पर वितरित किए जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता कर रही है और यह सरकार चंद लोगों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है।