आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में वस्त्र भारत सरकार द्वारा सजाए गए गांधी शिल्प बाजार में बिहार के संतोष पूनम का हुनर विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। संतोष की बनाई हुई पेंटिंग की कीमत 100 रुपए से शुरू होकर 50 हजार रुपए तक की है।
यह भी पढ़े:-हीट स्ट्रेस के चलते बढ़ेंगी भारत में चरम मौसम घटनाएँ
आर्टिस्ट संतोष पूनम का कहना है कि वह देश के जिन भी राज्यों में जाते हैं, उन्हें अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिलता है। उनका कहना है कि वह पेंटिंग को एक खास कागज और कपड़े से बनाए गए कागज पर बनाते हैं। कागज के अलावा वह साड़ी, दुप्पटा और सूट पर भी पेंटिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि कलर बनाने के लिए गोगन विलिया, गेंदे का फूल, हल्दी, काजल, मोहुआ की छाल, सीन के पत्ते की जरूरत होती है।