आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना/शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के पक्का परोह में आवारा पशु के बाइक से टकरा जाने से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, कुलदीप कुमार 27 पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी स्तोथर रविवार रात करीब 10:30 बजे अपनी बाइक HP19E-2456 पर अपने घर से अंब आ रहा था। पक्का परोह के पास आवारा पशु बाइक के आगे आ गया।
यह भी पढ़े:-आदर्श विद्यालय बीएसएल प्रोजेक्ट में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिक महोत्सव
SHO अंब अशीष पठानिया ने बताया कि वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। उसके सिर में चोट लगी। लोग उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।