कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के तहत गत शाम हुई एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. बाइक अचानक अनियंत्रित होकर एक पैरापिट से टकराने के बाद अनियंत्रित हो नाले में गिरने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जब युवक को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया.
जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार होकर नगरोटा बगवां की तरफ से मस्सल की तरफ जा रहा था. इस दौरान जोगल खड्ड पुल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर एक पैरापिट से टकराने के बाद नाली मे जा गिरी, जिसके चलते उक्त बाइक सवार युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज करके शव को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है.