आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला बिलासपुर के घुमारवीं के नस्वाल में एक युवक ने वीरवार सुबह करीब सात बजे के करीब बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोहर पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र पाल गांव नस्वाल के तौर हर हुई है।बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था।
मृतक की पत्नी रंजना ने पुलिस को बताया कि उसका पति मनोहर ट्रैक्टर चलाता था, जो पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर अस्वस्थ था। वह रोजाना की तरह मंगलवार शाम करीब आठ बजे मनोहर खाना खाकर सो गया था। वीरवार सुबह करीब 5:00 बजे उठकर अपने कमरे में ही था। इसी दौरान उसे कमरे से गोली की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर कमरे में पहुंची तो देखा कि उसके पति मनोहर ने खुद को गोली मार ली है। गोली हार्ट के पास लगी थी। रंजना के मुताबिक उसने एकदम से बंदूक बाहर फेंक दी। मनोहर कमरे में फर्श पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन मनोहर दम तोड़ चुका था।
यह भी पढ़े:- संपादकीय: न्यायसंगत एनेर्जी ट्रांज़िशन बने जन सरोकार का मुद्दा- विशेषज्ञ
स्थानीय पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इस बात की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पत्नी रंजना के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले मनोहर ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद वह दस दिन तक एम्स में दाखिल रहा था। मृतक मनोहर के दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव और बंदूक को कब्जे में ले लिया है।