कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी भाजपा , सड़कों पर उतर करेगी रैलियां

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल में सुक्खू सरकार के खिलाफ 620 से ज्यादा संस्थानों को डिनोटिफाई करने के विरोध में भाजपा आज से हल्ला बोलेगी। सड़कों पर उतरकर जिला स्तर पर रोक रैलियां की जाएगी। यह रैलियां 5 मार्च तक निकलेगी। सरकार जन विरोधी नीतियों और निर्णय के खिलाफ भाजपा का हस्ताक्षर अभियान भी आज पूरा हो रहा है। सरकार के खिलाफ आज से शुरू हो रही रोष रैली के माध्यम से भाजपा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी।

यह भी पढ़े:- हरोली उत्सव को लेकर एसडीएम विशाल शर्मा ने उपमंडल स्तरीय अधिकारियों से की बैठक

भाजपा की तरफ से अब तक 74 में से 63 मंडलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। यह वह मंडल है, जिनमें संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया है। ऐसे में प्रत्येक मंडल पर करीब कम से कम 1,500 लोगों के हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा गया है।