आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। भाजपा प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता और विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की कोई ठोस उपलब्धि नहीं है, इसलिए उसके तीन साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार, महंगाई, अव्यवस्था और जनता को गुमराह करने का बोलबाला रहा है। त्रिलोक जमवाल ने कहा कि प्रदेश की 28 लाख बहनों को अभी भी 1,500 रुपये का भुगतान नहीं मिला है, बागबान किसान अपने अधिकारों के लिए इंतजार कर रहे हैं और युवा अपनी पक्की नौकरी का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध दर तेजी से बढ़ी है और शराब तथा भू-माफिया गतिविधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने का निर्णय लिया है, जबकि सरकार ने जनहित में कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश को आर्थिक संकट में धकेल दिया है, ₹1 लाख करोड़ का कर्ज बढ़ाया, कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर नहीं दिए और विकास कार्यों में भी केंद्र सरकार के फंड पर निर्भर रही। इसी तरह रणधीर शर्मा ने बताया कि सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और केंद्रीय फंड से बनी हैं, जबकि प्रदेश बजट और विधायक निधि के कार्य पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग में भी केंद्र से आए धन का दुरुपयोग किया गया है और आपदा प्रभावितों को राहत देने में सरकार विफल रही है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार को तीन साल के कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए नैतिक रूप से अयोग्य बताया और इसे जनता के साथ खिलवाड़ करार दिया।











