भाजपा सरकार ने चोर दरवाजे से 40 हजार नियुक्तियां की: राजेश शर्मा

कहा कर्मचारियों के वेतन का एक बड़ा हिस्सा सीधे तौर पर ठेकेदार की जेब में जा रहा

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डा. राजेश शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले चार सालों में ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से 40 हजार कर्मचारियों की नियुक्तियां की है। उन्होंने कहा वर्तमान में यह दैनिक वेतन भौगी के चलते सरकार की गलत नीतियों के कारण शोषण का शिकार हो रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को इस सोच के साथ पढ़ाते हैं कि पढ़ लिखकर सरकार उन्हे कोई पक्की नौकरी देगी, परंतु भाजपा सरकार ने रेजगार के नाम पर प्रदेश में इसके उलट कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा ऐसे कर्मचारी आज लाचार हैं, शोषित है तथा आवाज उठाने पर भी असमर्थ है। इनको लगता है कि अगर हमने कुछ कहा तो कहीं हमें नौकरी से ही न निकाल दिया जाए।

 

उन्होंने कहा कि आज ऐसे कर्मचारियों के वेतन का एक बड़ा हिस्सा सीधे तौर पर ठेकेदार की जेब में जा रहा है, जबकि ठेकेदार द्वारा तीन से चार माह तक इन्हे समय पर वेतन जारी नही किया जाता।

 

भर्तियां आयोग के माध्यम से होनी चाहिए। उन्होंने कहा प्रदेश से भाजपा की सरकार जाने वाली है तथा जो गलतियां भाजपा सरकार ने की है उसे कांग्रेस सता में आकर सुधारेगी ताकि बेरोजगारों तथा उक्त वर्ग को इंसाफ मिल सके। उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि इन 40 हजार कर्मचारियों को ठेके प्रथा से हटाकर उन्हे पक्की सरकारी नौकरी दे। किसी के रोजगार को छिनने का सरकार को कोई हक नही। उन्होंने सरकार को चेताया कि कांग्रेस पार्टी को सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर न करे।