भाजपा सरकार प्रदेश स्तर पर जुटी बुनकरों को संगठित करने में, किया गया प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हर व्यक्ति को संगठित करने के लिए बीजेपी ग्रामिंण स्तर पर कार्य कर रही है बीजेपी ने कामगारों, छात्रों तथा युवाओं को संगठित करने के लिए जहां कई संगठन बनाऐ हैं बहीं अब बीजेपी प्रदेश स्तर पर वुनकरों को संगठित करने में जुट गई है इस के लिए वाकयदा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया  भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश बुनकर प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका लता कटोच की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों का गठन किया गया।

Ads

इस सदस्यता मेें प्रदेश के कई वुनकरों को शामिल किया गया है जिसमें ज़िला किन्नौर से विद्या चन्द, ज़िला चम्बा से रमेश कुमार, ज़िला कांगड़ा से सुनील कुमार, ज़िला शिमला से संगीता सूद ज़िला कुल्लू से यशपाल एवं मूरत राम ज़िला लाहौल स्पीति से सोन देई, ज़िला कांगड़ा,से हुकम चन्द ज़िला मण्डी से कर्म सिंह तथा ज़िला बिलासपुर से राजेश कुमार को शामिल किया गया । वुनकर प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका लता कटोच ने  कहा कि पार्टी ने जो भी ज़िमेवारी उन्हें दी है उसे वखुवी निभाया जाऐगा साथ ही उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी पिछले कई बर्षो से बुनकर के हित में कार्य कर रह है आने वाले समय में बुनकरों के हित में नई योजनांए बनाई जाए इसी के लिए बुनकरों को संगठित किया जा रहा है।