बीजेपी युवाओं के साथ खेल रही बड़ी बाजी, चुनावो में उतारने से पहले चेहरों को बदलने की तैयारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

 

शिमला: प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार बड़ा प्रयोग कर सकती है। इसके लिए पार्टी में अंदरूनी तौर पर तैयारियां शुरू हो गई है। पार्टी चेहरों के खिलाफ जनता में रोष को देखते हुए चुनावो में उतारे जाने वाले चेहरों को बदलने की तैयारी में है। इसके तहत पार्टी 30 से ज्यादा युवा नेताओं को चुनाव में उतार सकती है। इसके लिए पार्टी ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी भी कर ली है।

 

पार्टी के आला नेता और निजी एजेंसी के माध्यम से कई सर्वे कराए जा रहे हैं। इसमें यह जानने की कोशिश की जा रही है कि भाजपा के वर्तमान विधायक व मंत्रियों के अलावा पार्टी के अन्य किस नेता को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इसके बाद ही पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मोहर लगाई जानी है। बता दें कि हिमाचल में प्रत्याशियों की सूची में नए नाम काफी शामिल हो सकते हैं इसके संकेत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपने हिमाचल दौरे के दौरान दे चुके हैं।

 

उन्होंने पीटरहॉफ में हुए एक सम्मेलन में साफ कहा था कि किसी भी सूरत में कोई भी अपना टिकट पक्का न समझे, पार्टी देश और जनता के हित को देखते हुए प्रत्याशी का नाम फाइनल करेगी और उसे चुनाव में उतारा जाएगा। इसके बाद पार्टी की ओर से सभी विधायकों की तैयार की गई फाइलों को भी को सौंपा गया है। इससे साफ है कि आने वाले समय में भाजपा नए चेहरों पर दांव खेलते हुए चुनाव में उतर सकती है।