आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भाजपा आईटी विभाग जिला शिमला की बैठक जिला संयोजक प्रभात शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश पार्टी कार्यालय दीप कमल चक्कर में आयोजित की गई। बैठक में आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अनिल डडवाल एवं आईटी विभाग शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी शुभांकर सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गयी और पूर्व में हुए विभिन्न कार्यक्रमों एवं कार्यों की समीक्षा की गई।
प्रदेश संयोजक अनिल डडवाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश नेतृत्व ने अब तक जो भी कार्य दिए हैं उनमें आईटीविभाग ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है और आगे जो भी कार्य पार्टी देगी, उन्हें आईटी विभाग पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेगा। कहा की यह वर्ष चुनावी वर्ष है और आईटी विभाग इन चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक में जिला कार्यकारणी, मंडल संयोजकों सहित मंडल कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे।