दीवान राजा
आनी। जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से जीवन यापन के लिए अनेकों चीजों समेत जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं।
यह भी पढ़ेंः- चौगान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर वन मंत्री राकेश पठानिया करेगें मुख्यातिथि के रूप में शिरकत
सरकार ने भी पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया है और विभिन्न अभियान चलाए हैं ।
भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। वेद -पुराणों में भी पेड़ों का अलग महत्व है।
इसी के चलते भाजपा मंडल महिला मोर्चा निरमण्ड ने निरमण्ड संतागीधार में खुबू गांव में पौधारोपण किया गया व आसपास उगे भांग के पौधों को भी नष्ट किया ।
पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल आनी की सचिव रीना ठाकुर ने की । वन विभाग के सौजन्य से भाजपा महिला कार्यकर्ताओं समेत महिला मंडल व क्षेत्र के प्रबुद्धजनों व पर्यावरण प्रेमियों ने भी इसमें भाग लिया ।

पौधारोपण व भांग उखाड़ने के बाद महिला मोर्चा निरमण्ड ने अयोध्या में राम मंदिर की नीवं रखने जाने पाए खुशी जगज़ाहिर की और मिष्ठान वितरित करके एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर ललिता शर्मा ,ग्राम केंद्र निरमण्ड सह अध्यक्ष दयानन्द शुक्ला,डोलमा देवी समेत महिला मंडल की महिलाएं व वन विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।