भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,क्या मुलाकात से प्रदेश में बदलेंगे सियासी समीकरण

0
4

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को दिल्ली दौरे पर थे यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मीडिया कौनक्लेव भारत की बात में शामिल हुए जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिले। मुख्यमंत्री की जेपी नड्डा से यह मुलाकात कई महीनों में खास नजर आती है। जहां एक और प्रदेश में आम चुनावों के लिए रणभूमि तैयार हो चुकी है तो वही पार्टी के अंदर मंथन तथा चुनावी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर उच्च स्तर पर है ऐसे में मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा बेहद खास हो जाता है। जेपी नड्डा हिमाचल से ना कर आते हैं ऐसे में हिमाचल जीतना उनके लिए भी एक चुनौती है हालांकि भाजपा मिशन रिपीट को लेकर आश्वस्त होने का दावा ठोक रही है मगर डगर इतनी आसान नहीं है। ऐसे में अब नड्डा से मुलाकात के बाद प्रदेश में क्या सियासी समीकरण बनते हैं यह देखना दिलचस्प रहेगा। पहले शिमला नगर निगम के चुनाव और फिर आम चुनाव ऐसे में अभी भाजपा को कई जिम्मेदारियां भी तय करनी है तो टिकट आवंटन भीम माथापच्ची वाला काम है। ऐसे में इस मुलाकात के मायने और बढ़ जाते हैं। मगर इसका असर क्या देखने को मिलता है यह तो फिलहाल अब वक्त ही बताएगा