शिमला; आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एंव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने भा ज पा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल में भारत के पुंजीपतियों का 11 लाख करोड़ रूपय कर्ज माफ किया आैर पुंजीपतियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये कर्ज दिया साथ ही भा ज पा कार्यकाल में लगभग 50 हजार करोड़ रूपये नीरव मोदी जैसे लोग लेकर विदेश भागे । जबकि भारतीय किसान जो देश की रीढ़ की हड्डी है उन किसानों को आए दिन कर्ज की बजह से आत्महत्या करनी पड़ रही है आम आदमी का बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार की बजह से जीना हाराम हो चुका है भारतीय जनता पार्टी ने घाटे में चल रहे विभागों को अपग्रेड करने की बजय उन विभागों को पुंजीपतियों को बेच दिया जिसका असर भारत के हर नागरिक पर पड़ा है और बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी जातिवाद को बढ़ावा देने वाली भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियाँ एक ही निति पर चल रही हैं जो कि आने वाले समय के लिए हर भारतीय के लिए घातक सिद्ध होगा । उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी 65 वर्ष तक जनता के हितों से खिलवाड़ करती रही आैर अब भारतीय जनता पार्टी भी उसी तरह झूठी राजनैतिक चुनावी घोषणाएं कर जनता को बेवकूफ बना रही है साथ ही पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने किसान अांदोलन की याद करते हुए कहा कि लगभग 750 किसान अांदोलन के द्वाैरान शहीद हुए आैर कई हजार करोड़ का सरकारी नुक्सान हुआ तो किसान विरोधी कानून क्यों बनाया गया जो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक वर्ष के बाद वापिस लेना पड़ा आखिर इस जानमाल के नुक्सान की भरपाई काैन करेगा वर्तमान सरकार के मंत्री या जनता उन्होंने कहा कि जब किसान विरोधी कानून बनाने गलती वर्तमान भा ज पा सरकार ने की थी तो जनता उसकी भरपाई क्यों करे ? मनोहर शर्मा ने कहा कि यदि जनता समय जगरूक नहीं हुई तो आने वाले समय पर पच्छतावे के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल की अपनी पार्टी है जो प्रदेश में नई क्रांति लाकर पूरे भारत को उदाहरण देकर जागरूक करेगी आैर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र ऐफेडैफ्ट के माध्यम से होगा पार्टी के विधायक व सांसद पेंशन नहीं लेंगे आैर जनसमर्थन से सत्ता में आते सभी पार्टियों के विधायकों व सांसदों की पेंशन बंद कर दी जाएगी इसकी ऐबज में 2003 से हर विभागीय कर्मचारी को रेगुलर कर OPS बहाल की जाएगी तनख्वाह के बदले सिमित भत्ता लेंगे । मनोहर शर्मा ने मिडिया के माध्यम से हिमाचल की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि एक माैका हिमाचली क्रांतिवीरों को देकर देखे ।
Shoolini University
Latest article
शूलिनी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की मूलभूत कर्तव्यों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन। शूलिनी विश्वविद्यालय के मीडिया एवं संचार संकाय में प्रख्यात नृजातीय संगीतज्ञ, गायिका एवं रचनात्मक निर्देशक सुनैनी गुलेरिया शर्मा ने एक प्रेरक...
शिमला नर्सिंग कॉलेज-शुराला में स्नातक विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। शिमला नर्सिंग कॉलेज ने “NOS VEMOS – Finding good in goodbyes” थीम के तहत बी.एससी. नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम)...
एसजेवीएन निदेशक ने एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ किया
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। एसजेवीएन के निदेशक एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का...