आदर्श हिमाचल ब्यूरों
कुल्लू| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कुल्लू प्रवास के दौरान मनाली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 75 पर कार्यकर्ताओं संग पौधारोपण कर “सेवा पखवाड़ा” अभियान की गति को और प्रबल किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह छोटा सा प्रयास भावी पीढ़ियों के लिए एक बड़ा संकल्प है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक पौधारोपण कर हरित भारत के निर्माण में भागीदार बनें। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित सूद, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर एवं सुरेश विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगठनात्मक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी जी ने हमेशा कार्यकर्ताओं को संगठन की आत्मा माना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन दर्शन यही रहा है कि संगठन तब ही सशक्त होता है जब कार्यकर्ता तपस्वी बनकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी ने 1970 के दशक में आरएसएस प्रचारक के रूप में कार्य शुरू किया और 1980 के दशक में गुजरात में संगठन विस्तार के लिए गांव गांव जाकर शाखाएं स्थापित कीं, 1985 में कर्णावती में आयोजित 5000 कार्यकर्ताओं के शिविर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यह शिविर मोदी की संगठन निर्माण की दूरदृष्टि का परिणाम था, जिसने गुजरात संघ में नई ऊर्जा का संचार किया। इसी तरह कर्ण नंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संगठन मॉडल भाजपा की जड़ें मजबूत करने का आधार है, उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर संगठन को जीवंत और प्रभावी बनाया गया है।











