आपदा के वक्त भाजपा को राजनीति न करने की सलाह,  सीएम बोले….. मदद के लिए साथ चले केंद्र सरकार के पास

0
6
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

शिमला। देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह कुशल वक्ता थे और अपनी स्पष्टवादिता के ले जाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि सभी दलों के लोग उनका सम्मान किया करते थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने आपदा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि पोंग डैम से पानी छोड़ा गया है. यहां 769 लोग पहुंचे थे. इनमें 489 को हेलीकॉप्टर और स्पीड बोर्ड के माध्यम से रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां फसल को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि राहत की बात यह है कि यहां कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने विकास के सभी द्वार खोल रखे हैं, लेकिन प्रदेश की आर्थिक हालात ठीक नहीं है. बावजूद इसके सरकार मदद पहुंचाने में कोई कमी नहीं आने देगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सर्वदलीय बैठक की मांग पर कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाने में कोई परहेज नहीं है. सरकार जल्द ही सत्र बुलाने जा रही है, लेकिन सत्र में सभी प्रशासनिक अमला व्यस्त हो जाएगा.
ऐसे में आपदा में राहत पहुंचाना सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से सीख लेनी चाहिए. शांता कुमार ने हाल ही में सरकार के काम की तारीफ की है.