आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। अर्की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने भाजपा नेताओं पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दाड़लाघाट दौरे के दौरान हुई नारेबाजी भाजपा की पूर्व नियोजित साजिश थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है, जो कि एक नियमित कानूनी प्रक्रिया है, और मामले की जांच जारी है। विधायक अवस्थी ने याद दिलाया कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज होती रही हैं, इसलिए इस पर राजनीति करना भाजपा की दोहरे मापदंड को दर्शाता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादों को निभाते हुए दूध प्रोत्साहन योजना और परिवहन अनुदान योजना की शुरुआत की गई है और साथ ही राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत अर्की क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों को 28.80 लाख रुपये वितरित किए गए हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए भांति-भांति के पैंतरे आजमा रही है। अवस्थी ने दोटूक कहा, “भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि कानून सभी के लिए समान है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है।