आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरदार पटेल जयंती के प्रदेश संयोजक बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि 31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती है। इस अवसर पर पार्टी पूरे देशभर में लोकसभा क्षेत्र अनुसार जन जागरण यात्राएं आयोजित कर रही है। बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि इन पद यात्राओं में विशेष रूप से लोकसभा और राज्यसभा सांसद भाग लेंगे और इनके माध्यम से सरदार पटेल के देश के प्रति योगदान को आम जनता तक पहुँचाया जाएगा। ये पद यात्राएं 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान हर संसदीय क्षेत्र में सभी जिलों में तीन दिन तक 6-7 किलोमीटर लंबी पद यात्राएं आयोजित की जाएंगी। यह पद यात्रा से पहले स्थानीय लोगों, स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न प्री-इवेंट गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक शामिल होंगे। इसके अलावा युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेले और “गर्व से स्वदेशी” संकल्प भी दिलवाए जाएंगे। पद यात्रा के दौरान योग और हेल्थ शिविर, क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण-पत्र वितरण जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल सरदार पटेल की जयंती मनाना नहीं है, बल्कि युवाओं और आम जनता में राष्ट्रीयता, स्वदेशी भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को जागृत करना भी है।











