आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा ने सीटीओ से चौड़ा मैदान तक 2 किलोमीटर का ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में जनता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन मुख्य अतिथि थे, उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल, सचिव संजय ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
इस दौरान संजय टंडन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को उचित सम्मान दिया, जबकि कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोका। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए बताया कि यह 182 मीटर ऊंची प्रतिमा किसानों के औज़ारों से बनकर देशभर में श्रद्धांजलि का प्रमुख स्थल बन गई है। इस कार्यक्रम के दौरान दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भाजपा नेताओं ने इसे राष्ट्रीय एकता और सरदार पटेल के आदर्शों को सम्मान देने वाला आयोजन बताया। इस अवसर पर कर्ण नंदा, कमलजीत सूद, प्रमोद ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, रमा ठाकुर, किरण बावा, केशव चौहान, संजीव दृष्टा, कलपी शर्मा, राजीव पंडित, संजीव पिंकू और सुनील धर सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











