आदर्श हिमाचल ब्यूरों
बद्दी। भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तथा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यशाला की जानकारी देते हुए डॉ. बिंदल ने बताया कि पहले सत्र में पार्टी के सातों मोर्चों युवा, महिला, किसान, अनुसूचित जाति, जनजातीय, अल्पसंख्यक एवं ओबीसी मोर्चों को सशक्त बनाने पर चर्चा की गई, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग तक भाजपा के विचार और योजनाएं प्रभावी ढंग से पहुंच सकें। दूसरे सत्र में प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी विभाग का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें आगामी चुनावों के मद्देनज़र संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति तैयार की गई।
इस दौरान डॉ. बिंदल ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन, 6 नवंबर को, भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों का विशेष सत्र आयोजित होगा, जिसमें समाज के अलग-अलग वर्गों कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षकों एवं व्यापारियों तक संगठन के विस्तार की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय कार्यशाला आगामी चुनावों के लिए “टेक ऑफ की तैयारी” है और भाजपा का संगठन अब बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक पूरी तरह चाक-चौबंद है। कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व झूठ और धोखे के सहारे सत्ता में आई कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और किसानों को निराश किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने डेढ़ लाख पद समाप्त किए, 2000 से अधिक संस्थान बंद किए और रोजगार के अवसर खत्म कर दिए।
डॉ. बिंदल ने कहा कि 28 लाख महिलाओं को अब तक 1500 रुपये प्रतिमाह की सहायता नहीं मिली, जबकि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं। आपदा प्रबंधन में भी भाई-भतीजावाद हावी रहा, जिससे हजारों परिवार अब तक बेघर हैं। डॉ. बिंदल ने इसे “प्रदेश के इतिहास की सबसे निकम्मी और भ्रष्ट सरकार” करार देते हुए कहा कि भाजपा इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तैयारी में जुटी है।











