भाजयुमो प्रदेश में मनाएगा प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिवस ‘नमो युवा रन’ का आयोजन

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगा। इस दौरान युवाओं को जोड़ने और समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया जाएगा। भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 21 सितंबर को शिमला, मंडी और हमीरपुर में एक साथ ‘नमो युवा रन’ का आयोजन होगा। शिमला में यह दौड़ रिज मैदान से शुरू होकर चौड़ा मैदान तक जाएगी, इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में नशामुक्ति, फिटनेस और अनुशासन को बढ़ावा देना तथा प्रधानमंत्री मोदी के ‘2047 तक विकसित भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाना है।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मशहूर गायक मोहित चौहान भी शामिल होंगे। डॉ. शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 17 जिलों में सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूती मिलेगी।उन्होंने युवाओं से इस दौड़ में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और नशा मुक्त समाज बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। ‘नमो युवा रन’ पूरे देश में 75 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश में तीन जिलों में एक साथ इसका आयोजन किया जाएगा।