आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। के पंथाघाटी इलाके के झुग्गियों में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। इसके पूर्व 3 दिसंबर एवं 2 दिसंबर को भी तारा देवी के पास के झुग्गियों के जरूरतमंदों एवं शिमला ओल्ड बस स्टैंड के पास जरूरतमंदों को भी कंबल एवं कुछ गरम कपड़े वितरित किए गए।
यह भी पढ़े:-5000 रुपए की दूसरी किश्त के तौर पर रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलैंस ने रंगे हाथों किया काबू
इस कार्य में शिमला के आनंद मार्गी श्यामलाल शर्मा जी, मंजीत जी, आशुतोष , अजय पवार , एवं आनंद मार्ग स्कूल, अन्नाडेल के अध्यापिकाएं, एवं बच्चे मौजूद रहे एवं इन सभी का सराहनीय योगदान रहा। ये सारा कार्य आनंद मार्ग प्रचारक संघ, शिमला के संभागीय सचिव आचार्य न्यायबोध ब्रह्मचारी जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।