आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र को 16 जोन में बांटने के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौपाल के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इस संदर्भ में कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 16 जोन में घूण्ड बल्सन,देहा बल्सन,कुठार बल्सन,जखोली बहाल,हाम्बल,चोंजु, चौपाल,बमटा,पुंदर,नेरवा चंदलोग,पियोंत्रा स्तोता, नियोल,किरण,थरोच, चेता कुपवी एक व चेता कुपवी दो में विभाजित किया गया है। किमटा ने बताया कि इन जोनों में सयोंजक व उनके साथ सह संयोजक भी लगाएं गए है।