आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । खण्ड विकास अधिकारी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। खण्ड विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति चंदेल ने बताया है कि पिछले दिनों प्रदेश भर में हुई भारी बरसात के कारण बहुत नुकसान हुआ है जिसके लिए सभी विकास खण्ड अधिकारी अपने एक दिन का वेतन आपदाग्रस्त लोगों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।
इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी संघ ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का आपदाग्रस्त लोगों की मदद करने के लिये मनरेगा के तहत सहायता प्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया व विश्वास दिलाया है कि आम लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किये जायेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कीर्ति चंदेल ने बताया कि एसोसिएशन हमेशा से जनहित में खड़ी रही है व सरकार के निर्देशों पर इस आपदा के समय जनहित के लिए हरसम्भव प्रयास किये जायेंगे।