आनी में खंड स्तरीय सुपोषण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

आनी में खंड स्तरीय सुपोषण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
आनी में खंड स्तरीय सुपोषण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी: महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बाल विकास परियोजना आनी द्वारा उपमंडल अधिकारी नागरिक आनी नरेश वर्मा की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति, खंड स्तरीय अभिसार समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स एवं मुख्यमंत्री बाल सुपोषण  योजना के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय सुपोषण टास्क फोर्स की त्रैमासिक  बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, विकास खंड आनी ,खाद्य आपूर्ति विभाग, नगर पंचायत आनी, पुलिस विभाग तथा समेकित बाल विकास परियोजना आनी के सदस्यों/प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
     इन समितियों के सदस्य सचिव बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी  इंद्र सिंह गर्ग ने बताया कि    उपमंडल अधिकारी नागरिक आनी के कक्ष में आयोजित इन बैठकों में सर्वप्रथम खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजना आनी मे प्रदान की जा रही सेवाओं की समीक्षा की गई तथा साथ ही बाल विकास परियोजना आनी के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन एवं वर्ष के दौरान प्राप्त की गई वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
उपमंडल  अधिकारी नागरिक आनी नरेश वर्मा  द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए की वे सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का व्यापक प्रचार एवं प्रसार सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक पात्र लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने में विभाग का सहयोग करें।  उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों एवं अंधविश्वासों, बेटी के जन्म पर बेटी एवं माता के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण,  कन्या बाल विवाह जैसे घिनौने अपराधों को रोकने में सकारात्मक भूमिका निभाने एवं लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।
इसके उपरांत खंड स्तरीय अभिसार समिति की बैठक में बाल विकास परियोजना आनी के अंतर्गत संचालित 176 आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल की सुविधा, शौचालय की उपलब्धता,  आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण अनौपचारिक शाला पूर्व शिक्षा आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु खाद्यान्न / पोषाहार की उपलब्धता तथा 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों के पोषण स्तर की समीक्षा की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा  निर्देश दिए गए की आंगनवाड़ी भवन एवं शौचालय निर्माण के जो कार्य प्रगति पर है उन्हें शीघ्र पूरा करवाएं तथा विभाग को राशि के उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं।
जल शक्ति विभाग तुरंत 1 माह के भीतर आंगनवाड़ी केंद्रों में जहां पर अभी तक नल नहीं लगे हैं पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए गए कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों  के संचालन हेतु स्थान अथवा कमरे उपलब्ध करवाने बारे कार्यवाही करें ताकि सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए निर्धारित आयु सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि कम उम्र के बच्चों पर मानसिक बोझ ना पड़े तथा उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर ना हो।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मंडल अधिकारी नागरिक आनी द्वारा सभी सदस्यों का आह्वान किया गया  कि समाज में बेटियों की सुरक्षा, बेटी के जन्म पर बेटी एवं माता के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण में बदलाव लाने, कन्या बाल विवाह पर रोक लगाने, बेटी के विद्यालय में दाखिले एवं शिक्षा जारी रखने हेतु प्रोत्साहन देने व उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने, लिंगानुपात में सुधार हेतु खंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत प्रधानों. फ्रंटलाइन कार्यकर्ता जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, एएनएम, स्वयं सहायता समूह के सदस्य इत्यादि के लिए ओरियंटेशन तथा सेन्सीटाइजेशन  कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि लोगों को जागरूक करने में इन ग्रास रूट लेवल कार्यकर्ताओं का सदुपयोग किया जा सके। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट   की कड़ाई से अनुपालना तथा शत प्रतिशत जन्म का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
गुरुवार को चौथी बैठक मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय सुपोषण टास्क फोर्स की आयोजित की गई।  बैठक की समीक्षा करते हुए उपमंडल अधिकारी नागरिक आनी द्वारा योजना में निर्धारित सात स्तंभों के अंतर्गत   तैयार की गई कार्य योजना को धरातल पर कार्यान्वित करने के लिए  सभी संबंधित विभागों को सकारात्मक भूमिका अदा करने के निर्देश दिए गए ताकि बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाया जा सके तथा डायरिया, निमोनिया, एनीमिया, जैसे रोगों से बचाव निश्चित किया जा सके।
Ads