रक्तदान: इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

आईएसआईसी मॉडल अस्पताल काठा में 28 ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

0
9

आदर्श हिमाचल सोलन

 

 बद्दी: कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदर्श अस्पताल काठा में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ ईएसआई रीजनल बोर्ड के मैंबर एंव इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर बबलू पंडित ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं और हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते सभी बड़े अस्पतालों में रक्त की कमी है और युवा वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान एक नहीं बल्कि अनेकों जिंदगीयों को बचाता है।

 

ईएसआईसी मॉडल अस्पताल काठा के एमएस डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में अस्पताल के स्टाफ और उद्योगों के कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर की प्रभारी डॉ. जास्मिन कौर व डॉ. गगनदीप कौर ने बताया कि शिविर में सेक्टर 32 की टीम ने डॉ. करिश्मा के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। इस दौरान 28 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया जिसमें अस्पताल का स्टॉफ और विभिन्न उद्योगों के कर्मचारी शामिल रहे। अस्पताल के एमएस डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी मॉडल अस्पताल काठा ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहेगा।

 

इस मौके पर ईएसआईसी रीजनल बोर्ड के मैंबर एंव इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित के साथ एमएस डॉ.   एसडी शर्मा, डॉ. करिश्मा, डॉ. जास्मिन कौर, डॉ.    गगनदीप कौर, डॉ. राजेंद्र सिंह साहनी, मनोज वशिष्ट, विजय कुमार, शिंपी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।