एचपीयू में दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष, दोनों गुटों से एक-एक छात्र घायल

0
1

विवि कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राज्य एचपी यूनिवर्सिटी में दो छात्र संगठनों में भिड़ंत हुई है. दो छात्र गुटों में खूनी झड़प में दो छात्र घायल हुए हैं. छात्रों में भिड़ंत के बाद मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल यूनिवर्सिटी कैंपस में तैनात किया गया है. डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच में यह झड़प हुई है.

 

जानकारी के अनुसार, एचपीयू के लॉ डिपार्टमेंट के बाहर यह खूनी झड़प हुई है. पुलिस ने बाद में एक छात्र गुट के वर्करों को लॉ डिपार्टमेंट में बंद कर दिया, ताकि झड़प को रोका जा सके. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बाद में यह खूनी संघर्ष में बदल गई. घटना में दोनों गुटों के एक-एक वर्कर घायल हुए हैं।

 

 

एबीवीपी के नेता आकाश नेगी ने बताया कि कुछ नए वर्करों को छात्र सगंठन को जोड़ा जा रहा था. उन्होंने बताया कि ट्राइबल इलाकों में छात्र उनके संगठन के साथ जुड़ रहे हैं और यह बात दूसरे सगंठनों को हजम नहीं हो रही है. एबीवीपी नेता का दावा है कि भिड़ंत में उनके चार वर्कर घायल हुए हैं और उन्हें आईजीएमसी इलाज के लिए भेजा गया है. शिमला के डीएसपी कमल वर्मा मौके पर पहुंचे हैं.

 

 

वहीं, माहौल तनावपूर्ण होने के बाद अब एसएफआई के वर्कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस बल की संख्या को भी मौके पर बढ़ाया गया है.