आदर्श हिमाचल ब्यूरो
नाहन/सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में 17 दिन बाद लापता व्यक्ति की लाश जंगल से मिली है। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक तहसील नोहराधार के देवना के लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति सुखदास 17 दिनों पहले लापता हो गया था। लगातार पुलिस जवानों और स्थानीय लोगां की मदद से सुखदास को ढूढ़ने का रेस्क्यू जारी था। रविवार को जंगल मे अपने मवेशियों को ढूंढने निकले स्थानीय युवक को एक थैला जंगल मे मिला था, जिसमे उक्त व्यक्ति के थैले में अस्पताल की पर्ची व मिठाई का पैकेट मिला। फिर तुरन्त युवक ने इसकी जानकारी सर्च ऑपरेशन पर निकले पुलिस व ग्रामीणों को दी। सोमवार को सुबह ही रेस्क्यू टीम में शामिल सभी लोग थैले के आस पास उक्त व्यक्ति को ढूंढने में जुट गए। दोपहर बाद जमनाला के घने जंगल मे सुखदास का शव पाया गया। शव को ग्रामीणों की सहायता से जंगल से करीब चार पांच किलोमीटर उठाकर नोहराधार लायाए जहां से पुलिस प्रशासन ने बुजुर्ग व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।