प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार की दी फौरी राहत
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही हादसा जिला किन्नौर के सांगला में हुआ हैं जहां शुक्रवार रात को खरोगला नामक स्थान पर एक बोलेरो कार गहरी खाई में जा गिरी। उसमें सवार सात युवकों में से चार युवकों की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सांगला ले जाया गया जहां से उन्हें रामपुर अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक मृतकों में अंशुमन(20), ओमकृष्ण(19), सिकंदर (20), निवासी सांगला गांव,आदेश (20), गांव बोनिग्सरिंग शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में पारस (20), अंकित (19), निकेश (19)शामिल है। इनमें से तीन युवक सांगला गाँव और एक युवक बोनिंग सारिंग से हैं। वहींए घायल हुए 3 युवक गांव सांगला के हैं। सभी सातों युवक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर रक्षम से सांगला की ओर आ रहे थे। इस दौरान खरोगला नामक स्थान पर गाड़ी गहरे नाले ने गिर गई और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि एक युवक की मौत सीएचसी सांगला ले जाते हुए हुई। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10.10 हजार और घायलों को 5. 5 हजार रुपए की फोरी राहत राशी दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।