
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा स्काउट्स की कनेक्ट टू कम्युनिटी-आपदा प्रवंधन- तैयारियां व जागरूकता, राष्ट्रीय कार्यशाला का शनिवार को विधिवत समापन किया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिवस बतौर मुख्यातिथि डॉ अंजू शर्मा, राज्य आयुक्त गाइड, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश एवं ओएसडी कॉलेज उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश रहे। उनके साथ डॉ कुलदीप सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिकारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ अंजू शर्मा ने सीमा स्काउट्स के प्रयासों की सराहना की व इस प्रकार के आयोजन करते रहने का आवाहन किया। उन्होंने साथ ही में सीमा स्काउट्स को आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के सफल आयोजन पर बधाई व शुभकामनाएं दी । वहीं डॉ कुलदीप सिंह चौहान ने सीमा स्काउट्स के रोहड़ू क्षेत्र में जो आपदा प्रवंधन के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया है व अभी तक के सभी प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा तीसरे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कुशाल चंद शर्मा पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि सीमा स्काउट्स ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आपदा प्रवंधन जैसे अति महत्वपूर्ण विषय पर करवाया गया। इस कार्यशाला राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक शिक्षाविदों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यशाला के पहले दिन मंगलवार यानी 29 अप्रैल 2021 को डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष, शासन और समावेशी आपदा प्रबंधन, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। डॉक्टर संतोष कुमार ने भारत सरकार के चलाए जा रहे विभिन्न आपदा प्रबंधन के मुहिम व नीतियों से श्रोताओं को अवगत करवाया। इसी के साथ दूसरे वक्ता के रूप में डॉक्टर जगदीश पारीक, मेटास्किल्स व न्यूरोसाइंस कोच,हेल्प इंडिया ने भाग लिया।।
वहीं कार्यशाला के दूसरे दिन यानी शुक्रवार 30 अप्रैल को रूस के मॉस्को शहर से डॉ इरेने डेनिलावा,पीएचडी आयुर्वेद द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार सांझा किए। डॉक्टर इरेने द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बात की गई। इस दिन के दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में श्री पंकज शर्मा स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में आपदा प्रबंधन जैसे अति विशिष्ट विषय पर श्रोताओं को अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में तीसरे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अंजू शर्मा राज्य आयुक्त गाइड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश रहे।
कार्यक्रम के अंत मे ग्रुप लीडर व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सीमा डॉ बृजेश चौहान ने अतिथिगणों का समापन समारोह कार्यक्रम में पधारने व अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया। स्टेट एग्जेक्युटिव इंस्टिट्यूशनल मेंबर भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश डॉ अश्विनी कुमार शर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया गया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के सफल समापन का श्रेय राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश डॉ अमरजीत कुमार शर्मा के कुशाल निर्देशन एवं डॉ बृजेश चौहान के कुशल नेतृत्व व रेंजर लीडर डॉ रवि किरण शर्मा, स्टेट एग्जेक्युटिव कमेटी मेंबर पंकज शर्मा, सीमा स्काउट्स के संस्थापक सदस्यों, निपुल दिल्टा, निशांत, उर्वशी, सुमित्रा, शिल्पा, शिवानी, दीक्षा, भूषण, अनुराधा प्रवीन, हिमांशु, शीतल नवीन, रोहित एवं योगेश को जाता है।
साथ ही साथ डॉ अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि सीमा स्काउट्स ने हाल ही में Disaster Management/Preparedness Drive 2021 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया, जिसका परिणाम कुछ दिनों बाद घोषित कर दिया जाएगा और इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को सीमा स्काउट्स पुरस्कृत भी करेगा।