ब्रेक फेल कार ने युवती को मारी टक्कर, सिर और बाजू में आई चोटें

कार में 4 लोग थे सवार, किसी को जानी नुकसान नहीं 

0
1
कार में 4 लोग थे सवार, किसी को जानी नुकसान नहीं 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। राजधानी शिमला के समरहिल में HP नंबर की एक कार  बेकाबू होते हुए सड़क किनारे खड़ी युवती को टक्कर मारकर मोमोज स्टॉल में जा घुसी। जिसमें युवती को सिर और कोहनी में चोटें आई है।  कार के ब्रेक फेल होने से यह हादसा पेश आया। हादसे के दौरान कार में 4 लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस टक्कर में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है।
शिमला पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही जवान मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए। युवती को इलाज के लिए तुरंत IGMC ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि लड़की को सिर और कोहनी में हल्की चोटें आई है। अचानक हुई टक्कर की वजह से लड़की घबराई हुई है।
स्टॉल लगाकर मोमोज बेचने का काम कर रहे रवि का कहना है कि गाड़ी टक्कर मारने के बाद उनके स्टॉल में जा घुसी। जिससे उनके टेबल, कु र्सी और खाने का सामान सारा बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि स्टॉल पर फास्ट फूड खत्म होने की वजह से ज्यादा भीड़ नहीं थी। यही हादसा अगर 5 मिनट पहले होता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। शिमला पुलिस ने दुर्घटना की CCTV फुटेज भी निकाली। जिसमें ब्रेक फेल ही मुख्य वजह बताई जा रही है।