ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से पीएम मोदी की सफल मुलाकात,हर साल ब्रिटेन में काम करने के लिए भारत को 3,000 वीजा

0
4

बाली: इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मुलाकात के बाद भारतीय नागरिकों के हक में अच्छी खबर आई है। दरअसल, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने भारत के युवा पेशेवरों को हर साल ब्रिटेन में काम करने के लिए 3,000 वीजा देने की हरी झंडी दे दी है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीजा-राष्ट्रीय देश है, जो पिछले साल ब्रिटेन-भारत प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी की ताकत पर प्रकाश डालता है।

इस बारे में ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से भी सूचना जारी कर दी गई है भारत और ब्रिटेन के संबंधों में पिछले दिनों तब खटास आने शुरू हुई थी जब ब्रिटेन में लिज़ ट्रस के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ और इस सरकार की विदेश मंत्री ने विवादित बयान देकर संबंधों को लगभग बिगाड़ दिया था और इसमें एक बड़ी भूमिका प्रवासी भारतीयों की थी लगी अब इसको लेकर अच्छी खबर सामने आई है जहां अब ब्रिटेन की ओर से भारत को 3000 वीजा उपलब्ध कराने की बात कही गई है।