बजट प्रतिक्रिया: हर वर्ग के हित में हैं ‘सुख’ का बजट: राहुल शांटा

0
2
जिला शिमला युवा कांग्रेस के महासचिव व जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज राहुल शान्टा
जिला शिमला युवा कांग्रेस के महासचिव व जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज राहुल शान्टा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का वित्तिय वर्ष 2023-24 के लिए बजट बागवान,कर्मचारी किसान, मज़दूर, छोटे दुकानदार व पर्यटन उद्योग के लिए सुख का बजट हैं। यह बात जिला शिमला युवा कांग्रेस के महासचिव व जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज राहुल शान्टा ने प्रेस को ज़ारी एक ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल व्हीकल योजना को व्यापक रूप से लागू करना सुखु सरकार का क्रांतिकारी निर्णय हैं जिससे एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी वहीं निजी टैक्सी उद्योग को बल मिलेगा।

 

युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 50% सब्सिडी योजना की पहल से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। राहुल शान्टा ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में वैश्विक स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बजट का प्रावधान होने से स्वास्थ्य क्षेत्र सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते प्रदेश के शिक्षा बजट में गत वितीय वर्ष के मुक़ाबले 5% की बढ़ोतरी हुई हैं जो दर्शाता हैं कि सुखु सरकार शिक्षा क्षेत्र के प्रति गम्भीर हैं। तकनीकी शिक्षा में इलेक्ट्रिक व्हीकल, रोबोटिक्स साइंस, ड्रोन जैसी तकनीकों के रोजगारपरक कोर्सो को शामिल करना स्वागत योग्य निर्णय हैं। बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के 90 हज़ार से अधिक सुअवसरों का प्रावधान करना युवा वर्ग के लिए राहत देने वाला निर्णय हैं जिसमें 30 हज़ार रोजगार सरकारी क्षेत्र में उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें- नशे की हालत में बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, शराब की बोतल से किया वार 

उन्होंने कहा कि 2023-24 के बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु द्वारा नई बाग़वानी नीति की घोषणा से बाग़वानी के क्षेत्र में क्रांति आएगी। राहुल शान्टा ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु की सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए कड़े निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि लम्बित पड़े संस्थानों के भवनों के लिए एकमुश्त राशि ज़ारी होगी जो कि पहले किश्तों में दी जाती थी। उन्होंने कहा कि समाज के कमज़ोर वर्ग विधवा, अपंगों को समाजिक पेंशन योजना में आय सीमा छूट देना, विधवा और एकल नारियों को घर बनाने के लिए सहायता योजना शुरू करना, सुआश्रय योजना के तहत निराश्रितों को 27 वर्ष तक की आयु तक “राज्य की संतान” मानकर शिक्षा, निजी ख़र्च, स्वास्थ्य, रोजगार सहित हर प्रकार की सामाजिक सुरक्षा शुरू करना, दुग्ध क्षेत्र के लिए हिम् गंगा, कृषि विकास के लिए हिम् उन्नति, मुख्यमंत्री ग्रीन कवर मिशन, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना सहित 13 नई योजनाओं के आने वाले समय में सराहनीय परिणाम सामने आएंगे।

 

 

पर्यटन क्षेत्र को मजबूती देने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में एशियन विकास बैंक के माध्यम से ₹1311 करोड़ की पर्यटन विकास योजना, पर्यटन ग्राम जैसी योजना से प्रदेश में पर्यटक क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे। राजस्व विभाग में समय की आवश्यकता को देखते हुए भू-कोड व भू-अभिलेख मैनुएल में संशोधन को स्वीकृति देने से आम जनता को राहत मिलेगी। राहुल शान्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु की सरकार का पहला बजट एक और जहां कल्याणकारी राज्य की स्थापना में क्रांतिकारी पहल को दिखाता हैं वहीं दूसरी ओर भविष्य को लेकर सरकार की गंभीरता को भी प्रदर्शित करता हैं। उन्होंने अंत में कहा कि भाजपा के कुछ नेता पूर्व भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते सत्ता खोने का सदमा नही झेल पा रहे हैं और प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से सत्ता में आई ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु की सरकार के खिलाफ़ मोर्चे निकाल रहें हैं जो कि हास्यस्पद हैं।