शिमला: महाशिवरात्रि के अवकाश के बाद जैसे ही बजट सत्र की शुरुआत हुई तो पक्ष और विपक्ष की ज़ुबानी जंग भी पहले ही दिन चरम पर पहुंच गए विपक्ष की ओर से कि नार्थ के विधायक जगत सिंह नेगी विधानसभा में खूब गूंजे और मौजूदा भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों का मुद्दा उठाया और कहा कि केंद्र विश्व गुरु बनने का दावा करती है मगर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में विफल रही।
शांता कुमार के बयान का दिया हवाला, कोविड-19 से लेकर कर यूक्रेन में फंसे भारतीयों तक के मुद्दों पर घेरा
किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बयान का हवाला देते हुए कहा कि सदन में किसने झूठ बोला इसके अलावा जगत सिंह नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के बयान का हवाला देते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए उन्होंने कोविड-19 के दौरान केंद्र सरकार पर नमस्ते ट्रंप के आयोजन पर सवाल उठाए और प्रदेश भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सैनिटाइजर घोटाला सरकार की नाक के नीचे हो गया इसके अलावा जगत सिंह नेगी ने बताया कि भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो मैं लिखी बातों को भी पूरा नहीं किया और सरकार पूरी तरह से फैल रही
हालांकि इसको लेकर भाजपा ने एतराज जताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दा सदन में उठाने का कोई लाभ नहीं और इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री राजीव सजल कहा कि कांग्रेस विधायक का कथन सदन की मर्यादा के विरुद्ध है इसलिए इसे रिकॉर्ड से भी खत्म कर देना चाहिए
हालांकि इस पर सदन के अध्यक्ष ने तय करने को कहा कि वह बयान को पढ़कर पर विचार विमर्श करेंगे कि कांग्रेस विधायक के कथन को विधानसभा की कार्यवाही में रखना चाहिए अथवा नहीं