आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सहनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने बोर्ड मुख्यालय में आईटी विशेषज्ञों और विभिन्न जिलों के जिला श्रम कल्याण अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में बोर्ड के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे। इस बैठक में आईटी विशेषज्ञों ने बोर्ड के फॉर्म्स में सुधार और ई-श्रम पोर्टल के डाटा पर विस्तृत प्रस्तुति दी। अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने बोर्ड के पोर्टल और क्लेम फॉर्म के डिजिटलीकरण पर जोर देते हुए जिला अधिकारियों को फील्ड में जाकर भौतिक परीक्षण करने और उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए।
इस दौरान चम्बा में 150 लाभार्थियों का परीक्षण किया गया, सभी पात्र पाए गए, कांगड़ा में 98 में से 71 अपात्र, मंडी, सोलन, सिरमौर, किन्नौर, शिमला और रामपुर में सभी पात्र पाए गए। हमीरपुर में 130 में से करीब 100 अपात्र, बिलासपुर में 45 में से 23 पात्र, ऊना में 72 में से 8 अपात्र, और कुल्लू में 55 में से 5 अपात्र पाए गए, प्रदेश भर में कुल 736 क्लेम्स का परीक्षण किया गया, जिनमें से 206 अपात्र पाए गए। अध्यक्ष ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द भौतिक परीक्षण कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें और साथ ही वर्ष 2021-22 के लंबित क्लेम्स को 31 दिसंबर तक पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभ पहुंचाया जा सके।