गोशालाओं में नहीं रहेंगे बैल, अलग से व्यवस्था करेगा पंचायती राज विभाग

शिमला : प्रदेश में तैयार हो रही गोशालाएं या फिर पहले से चल रही गोशालाओं में अब बैल नहीं रखे जाएंगे. इनका ठिकाना गाय से अलग होगा जिसके लिए सरकारी विभाग व्यवस्था करने जा रहे हैं. प्रदेश की सड़कों पर बेसहारा पशुओं में बैलों की भी काफी ज्यादा संख्या है. खासकर इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और ऊना जिला के अलग-अलग स्थानों पर इनकी काफी ज्यादा संख्या है.

Ads

ऐसे में निर्णय लिया गया है कि गोशालाओं में इनको नहीं रखा जाएगा. गोशालाओं में अभी गाय के साथ बैल भी रखे जाते हैं जिनकी हिंसक प्रवृत्ति के चलते गाय को परेशानी रहती है. ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद अब पशुपालन विभाग व पंचायती राज विभाग ने निर्णय लिया है कि सड़कों से बेसहारा पशुओं को जब उठाया जाता है तो उनको अलग-अलग आश्रय दिया जाएगा. गाय के लिए अलग से गोशालाएं होंगी तो वहीं बैलों को भी अलग से रखने की व्यवस्था यहां की जाएगी.