आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला के जिला कुल्लू के सैंज में मिट्टी के धंसने से एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। यह बस न्यूली से तीन किलोमीटर दूर थी और मिट्टी कच्ची होने के कारण बस टेढ़ी हो गई।
जानकारी के मुताबिक बस में छह यात्री सवार थे। यह बस शैंशर से सुबह सात बजे सैंज के लिए आ रही थी। बस में बैठे यात्रियों ने खुद को सकुशल देखकर राहत महसूस की।सात