ढल्ली सेक्रेड हार्ट स्कूल से चुरट नाला तक के रास्ते में काफी समय से नहीं काटी गई झाड़ियां, पैदल चलते राहगीरों को आ रही दिक्कतें 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। राजधानी शिमला के ढल्ली सेक्रेड हार्ट स्कुल के रास्ते से निच्चे चुरट नाला की तरफ झाड़ियां और बिषुबुट्टी बढ़ने के कारण सड़क के दोनों तरफ ही आ गयी है। जिसकी वजह से पैदल चलते राहगीरों को मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है , क्यूंकि इनके छोर आपस में मिल गए है।

शिमला सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच की महिला अध्यक्ष अमिता सूद ने आग्रह किया है कि इन बढ़ रही झाड़ियों को तुरंत कटवाया जाए। साथ ही ढल्ली कॉलोनी के अंदर भी काफी झाड़ियां हो गयी है जिनको नगर निगम शिमला की और से नहीं कटवाया गया है। इन झाड़ियों को जल्द से जल्द कटवाया जाए।