शिमला: एक और बजट सत्र चल रहा है तो वही प्रदेश में मंत्रिमंडल के फेरबदल की खबरों ने भी तूल पकड़ लिया है। अब मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरा आग को हवा देने का काम कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर मंत्रिमंडल के फेरबदल को लेकर कुछ भी बोलने से फिलहाल बचते हुए नजर आए। मगर अटकलें हैं कि जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल में एक बड़ा फेरबदल हो सकता है।
राजनीति में संभावनाओं से नहीं किया जा सकता इनकार: मुख्यमंत्री
हालांकि जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस मुद्दे को लेकर पूछा गया है कि क्या प्रदेश में मंत्रिमंडल के फेरबदल की कोई संभावना है तो उसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि राजनीति में संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता अब इसके क्या मायने निकाले जाएं फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन आने वाले वक्त में देखना होगा कि क्या मंत्रिमंडल में फेरबदल होता है या महज़ बातें है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूदा सरकार का अपना पांचवां और अंतिम बजट पेश कर चुके हैं। जल्द प्रदेश में आम चुनाव हो जाएंगे लिहाजा राजनीतिक गलियारों में धूम मचले शुरू हो गई है। फिलहाल प्रदेश में बजट सत्र चल रहा है लेकिन सदन के अंदर और बाहर सत्ता में बैठी भाजपा और विपक्ष में बैठी कांग्रेस के बीच रस्साकशी चल रही है। ऐसे में जब प्रदेश में मंत्रिमंडल के फेरबदल की खबरें हैं ऐसे में मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा निश्चित तौर पर बातों से जुड़ता हुआ नजर आता है हालांकि मुख्यमंत्री ने इस बात को नकार दिया है मगर राजनीतिक पंडित दोनों बातों को जोड़कर देखते हैं असलियत क्या है यह समय के गर्भ में है और वक्त कम है तो जल्द ही सभी राज भी खुल जाएंगे।