कैबिनेटःकोरोना के चलते हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र रद्

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल में होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रद् कर दिया गया है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। वहीं संसदीय मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोरोनोवायरस के मामलों में हाल ही में धर्मशाला में प्रस्तावित शीतकालीन विधानसभा सत्र नहीं बुलाने का फैसला किया है। भारद्वाज ने कहा कि पिछले मानसून सत्र को 18 सितंबर को स्थगित किया गया था और नियमों के अनुसार अगले विधानसभा सत्र को 18 मार्च से पहले बुलाया जाएगा।

बता दें कि हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 7 से 11 दिसंबर तक चलना था जिसे आज यानि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में टाल दिया गया है। इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया हैं कि अब शादी या अन्य किसी भी तरह के आयोजनों में पचास से ज्यादा लोगों के पाए जाने पर पांच हजार रूपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा तथा कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
इसके लिए मंत्री और विधायक अपने.अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। इसके अलावा 
मुख्यमंत्री सहित मंत्रियोंए विधायकों और सांसदों की ओर से किए जाने वाले उद्घाटन व शिलान्यास भी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन ही करने को कहा गया है।