आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित प्रतिष्ठित कंपनी ब्ल्यू स्टार लिमिटेड द्वारा ऑपरेटर के 80 पदों को भरने के लिए 18 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय, हमीरपुर में कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए आईटीआई डिप्लोमा धारक युवक युवतियां, जिन्होंने फिटर, आरएसी, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर तथा वैल्डर आदि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, पात्र माने जाएंगे, अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
इस दौरान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा ₹20,800 प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा, जबकि अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित युवाओं को ₹16,000 मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन युवाओं का किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकरण है, वे अपने मूल प्रमाण पत्रों, आईटीआई प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222318 अथवा कंपनी के मोबाइल नंबर 96500-74838 पर संपर्क कर सकते हैं।