राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में हुआ कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

कुल्लू , राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में बी वोक  रिटेल मैनेजमेंट विभाग ने  कैम्पस   प्लेसमेंट का आयोजन किया जिसमें कापसन  कंपनी ने विद्यार्थियों का  साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के वी. वॉक रिटेल मैनेजमेंट के 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ  प्राचार्य डॉ बृजबाला  और   समन्वयक  डा  मान सिंह राणा ने  किया।

 

उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स का लाभ लेते हुए अपना कौशल विकास करना  चाहिए। युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढना चाहिए ताकि हर क्षेत्र में वे रोजगार प्राप्त कर सके। इस मौके पर  लेबर नेट सर्विसस  इंडिया  लिमिटेड के राज्य समन्वयक  राजेश रंजन झा, रिटेल मैनेजमेंट विभाग के प्रशिक्षण गोपाल ठाकुर  और अभिषेक शर्मा  उपस्थित रहे।